Important Updates: Uttaranchal Board Class X and Class XII result to be declared today at 1:00 PM

Saturday, 5 October 2013



बेनी प्रसाद बर्मा ने सपा नेता मुलायम सिंह यादव से अपने जान को खतरा बताया है. बेनी ने कहा है कि वे कांग्रेस के अकेले नेता हैं जो मुलायम के खिलाफ बोल रहे हैं, इस वजह से उनके जान को खतरा है.

उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘उत्तर प्रदेश जल रहा है. भाजपा और सपा ने हाथ मिला लिया है. केंद्र क्या कर रहा है? मुलायम सिंह यादव किसी भी वक्त मेरी हत्या करा सकते हैं. मुलायम सिंह यादव के खिलाफ मेरे सिवाय कांग्रेस का कोई नेता नहीं बोल रहा है.’

मुलायम के पूर्व मित्र और साथी रह चुके वर्मा उन पर पिछले कुछ महीने से हमला बोल रहे हैं और कांग्रेस को परेशानी में डाल रहे हैं. उन्होंने इससे पहले यह कहकर विवाद पैदा कर दिया था कि सपा प्रमुख प्रधानमंत्री के आवास में झाड़ू लगाने के लायक भी नहीं है. इस पर पार्टी ने उन्हें फटकार भी लगाई थी.

वर्मा ने कहा, ‘सपा कांग्रेस के साथ सहज नहीं है, अगर भाजपा केंद्र में आ जाती है तो सपा को कोई समस्या नहीं होगी और मुलायम लखनऊ में बने रहेंगे. सपा चाहती है कि भाजपा केंद्र में सरकार बनाए.’ वर्मा ने कहा कि कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद प्रमुख लालू प्रसाद और पूर्व स्वास्थ्य राज्यमंत्री तथा राज्यसभा सदस्य रशीद मसूद की किस्मत के बारे में चिंता किए बिना राजनीति को अपराध मुक्त बनाने के लिए कदम उठाए हैं.


Contact Us For Any Query

Name

Email *

Message *

Join Us On Facebook

Result Declared

Exams and Admit-Cards

Jobs in Banks

Central Government Jobs

Answer Keys

General Knowledge

Register here to get jobs news

Enter Your E-Mail Here

"After submitting email go to your email in-box and verify your email"